त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद -कल ईद अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती जाएगी मनाई।

-तीनों त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त
-सभी स्थानों पर लगाई गयी है पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स
-सभी स्थानों के साथ ज्वैलरी की दुकानों पर भी पुलिस का सख्त पहरा
-अधिकारियों ने त्यौहार से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हरदोई में कल ईद अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर ली हैं।इसको लेकर पुलिस ने मजबूत सुरक्षा चक्र बनाया है।जिले में सभी स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।सीओ और थानेदारों की ड्यूटी लगा दी गई है। संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं ज्वैलरी आदि की दुलनों पर भी खाखी निगहबानी कर रही है साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है और हर इनपुट पर पुलिस-प्रशासन की टीम काम कर रही है।

कल जिले में ईदगाह पर ईद की नमाज होगी। ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा प्लान का खाका बन चुका है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ और कोतवाली-थाना प्रभारी लगाए गए हैं। शहर में कानून व्यवस्था के लिए मुक्कमल इंतजामात किये गए है।वहीं संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इन सभी जगहों पर संबंधित थाना पुलिस को व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है।गली मोहल्लों में सादी वर्दी में घूमकर महत्वपूर्ण बिंदु एकत्र कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गयी है।हर जगह पुलिस की निहागें निगहबानी कर रही है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें