Special Story:- हरदोई में गांवों में फाग गाकर मनाई गयी होली-फाग चहका और जोगीरा होली की परंपराएं हो रही समाप्त

-कछौना इलाके के हथौड़ा गांव में होरियारों ने गाया फाग
-पारंपरिक गीत, चहका व जोगीरा अब इतिहास बनता दिख रहा है
-हरदोई से शुरू हुई होली पर जिले में दिखा खासा उत्साह
-होली पर जमकर उड़ा गुलाल,सुरक्षा भी रही चाक चौबंद

हरदोई में बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि के बाद असत्य और विकारों की प्रतीक होलिकाओं का मंत्रोच्चार के साथ दहन कर दिया गया।हवन-पूजन के बाद पुरोहितों ने अग्नि प्रजज्वलित कर होलिकाओं में वर्ष भर के विकारों की आहुति दी।हरदोई जिले से शुरू हुआ होली का त्यौहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है।होली के मौके पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही वहीं एसपी एएसपी समेत सीओ व अन्य अधिकारी भृमणशील रहे।

दरअसल होली की शुरुआत हरदोई से ही हुई थी तो ऐसे में होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा।भाजपा के सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने होली पर लोगों के साथ गुलाल खेला।वहीं एसपी राजेश द्विवेदी एएसपी सीओ आदि शहर में भृमण करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।होली पर जमकर गुलाल उड़ाया गया।

वहीं जिले के कछौना क्षेत्र के हथौड़ा में होरियारों ने फाग चहका और जोगीरा होली गाकर समा बांध दिया।होली की परंपराओं में फाग गायन का सदियों से अपना स्‍थान रहा है। मगर समय के साथ-साथ अब होली भी पहले जैसी नहीं दिख रही है और अब होली की गायकी परंपराओं से हट कर नई धुनों व फिल्मी गीतों तक सिमट कर रह गयी है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें