त्रिपुरा पर है भाजपा की नजर :

2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अभी से बिसातें बिछाने का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले 2018 सभी पार्टियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस साल कई राज्यों में चुनाव होने है जिससे लोकसभा चुनाव की सूरत और सीरत काफी हद तक साफ़ हो जायेगी। इनमें त्रिपुरा पर भाजपा की ख़ास नजर है जहाँ पर सीपीएम पिछले 25 सालों से सत्ता पर आसीन है। पीएम मोदी के भाजपा के लिए रैलियाँ शुरू करने के बाद से पार्टी लगातार एक के बाद एक चुनाव में जीत हासिल करती आ रही है। अब त्रिपुरा में 25 सालों से काबिज सीपीएम को हटाने की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है।

ओपिनियन पोल आया सामने :

सोशल मीडिया पर भी इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर कई तरह के ओपिनियन पोल शेयर किये जा रहे हैं। इन दिनों भी एक ओपिनियन पोल वायरल हो रहा है जिसमें त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में पहली बार भाजपा को जीत मिलते दिखाया गया है। 18 फरवरी को त्रिपुरा में नयी सरकार के चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार के चुनाव में सीपीएम को हार मिलती दिख रही है। हालाँकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल ओपिनियन पोल है जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। असली तस्वीर तो नतीजे आने के बाद सामने आयेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें