अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री के बारे में जानना सभी को अच्छा लगता है। उनसे जुड़ी हर जानकारी को पढ़ने का मन भी करता होगा। आज हम आपको छोटे पर्दे पर मशहूर अभिनेत्री “श्रुति झा” के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज़ी टी.वी. पर प्रसारित होने वाले “कुमकुम भाग्य” शो में काम करती हैं। आप उन्हें टी.वी. पर तो रोज़ ही देखते होंगे लेकिन आपको भी इस चीज़ की जिज्ञासा होती ही होंगी कि वो अपनी आम ज़िन्दगी में कैसे रहती हैं। इसके साथ ही हम आपको उनकी कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • श्रुति झा युवा पीढ़ी की कलाकार हैं और उन्हें भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद हैं।

https://www.instagram.com/p/BZ6JT0CFueu/?taken-by=itisriti

  • वे चाहती हैं कि वो जहां भी जाये उसके बारे में उनके फैंस को भी पता हो।

https://www.instagram.com/p/BcMtHvhF7Ok/?taken-by=itisriti

  • वो समय समय पर अपनी पिक्स अपलोड करती रहती हैं ताकि उनके फैंस उनसे अच्छी तरह से जुड़े रहें।

https://www.instagram.com/p/Bc2JRuEnRKR/?taken-by=itisriti

  • उन्होंने नेपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है और टेलीविजन दुनिया में उनके कई निक नेम है।

https://www.instagram.com/p/BeXQxs7nNJN/?taken-by=itisriti

  • एक कलाकार की उपलब्धियों के बारे में उसकी कलाकारी से ही पता चलता हैं।

https://www.instagram.com/p/BgLObnLHEWw/?taken-by=itisriti

  • अपने उनको बहुत से अवार्ड शो में देखा होगा कि वो लोगो के आकर्षण का कारण जरूर बनती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bgn-rKzHWmn/?taken-by=itisriti

  • वो अपने किसी टूर पर गयी थी जहाँ पर उन्होंने कुछ अपनी तस्वीरे शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/BibFo9Mnask/?taken-by=itisriti

  • उन तस्वीरों में वो बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही थी।

https://www.instagram.com/p/Bj6ZQ5QHezo/?taken-by=itisriti

  • उनकी वो पिक्स सोशल मीडिया पर कुछ दिनों बाद ही बड़ी तेजी से वायरल हो गयी।

https://www.instagram.com/p/Bj68BA4n0CJ/?taken-by=itisriti

  • थाईलैंड में न्यू ईयर एन्जॉय करते हुए वे बिकिनी में नज़र आई थी।

https://www.instagram.com/p/BkPEpQine-Y/?taken-by=itisriti

  • उनकी ये बिकिनी वाली फोटोज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BkUGkYKHm3N/?taken-by=itisriti

  • श्रुति झा ने बड़े ही कम समय में अपना नाम बनाया हैं और उसे बरकार रखा हुआ हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें