सोशल नेटवर्किंग साइट और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि आप हैरान हो जायेंगे। ट्विटर खुद को एक कंपनी से बिक्री को लेकर बात कर रहा है। ट्विटर को शायद गूगल या सेल्सफ़ोर्स खरीद सकता है।

ट्विटर बिक्री के लिए तैयार :

  • सीएनबीसी के आधार पर सोशल नेटवर्क कंपनी ट्विटर खुद को किसी और कंपनी में बेचने की बात कर रहा है।
  • ट्विटर ने टेक जाइन्ट गूगल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स से बात की है।
  • इसके अलावा और भी बहुत सी कंपनियों के साथ ट्विटर की बात हो रही है।
  • सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर के 313 मिलियन यूजर्स है।
  • जिससे इस बिक्री की खबर से ट्विटर के शेयर में 3 फीसदी का फायदा हुआ है।
  • आज की दुनिया में सभी ट्विटर से जुड़े हुए है।
  • आम आदमी से लेकर बड़े बड़े दिग्गज भी ट्विटर से जुड़े है।
  • सेलिब्रिटीज भी इसी के जरिये लोगो को अपनी बात बताते है।

ट्विटर का साथ छोड़ा :

  • ट्विटर में बढ़ती परेशानी की वजह से ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारी काम छोड़ रहे है।
  • टैकक्रंच की रिपोर्ट के आधार पर ट्विटर के दो बड़े कर्मचारियों ने इस कंपनी को छोड़ दिया है।
  • जिसमे एंड्रीयू एडाशेक भी शामिल है।

कंपनी का चुनाव :

  • जैक डोरसे को दो साल पहले ट्विटर का सीईओ बनाया गया था।
  • उसी के बाद से कंपनी का काफी नुकसान हुआ था।
  • कंपनी का रेवेन्यू  भी लगातार गिर रहा था।
  • इसी से परेशान होकर कंपनी के बोर्ड मेंबर और को-फाउंडर ईवी विलियम्स ने Bloomberg से कहा।
  • कि वह कंपनी के लिए कोई सही निर्णय ले।
  • जिससे कंपनी को कोई फायदा हो।
  • ट्विटर की बिक्री की खबर के बाद से इसके शेयर में 5 फीसदी का फायदा हुआ है।
  • जल्द ही ट्विटर को खरीद लिया जायेगा।

ट्विटर: अब आप कर पाएंगे 140 से ज़्यादा अक्षरों का प्रयोग !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें