[nextpage title=”सद्भावना यात्रा में भिड़े कांग्रेस नेता, किया जमकर बवाल” ]

हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की सद्भावना यात्रा में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और सीपीएस नेता अनीता यादव मंच पर लोगों के सामने ही झगड़ पड़े। दोनों ने मंच पर माइक लेकर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। एक तरफ अनीता ने कैप्टन को लालू समर्थक बताया, तो वहीँ दूसरी तरफ से कैप्टन ने हुड्डा के खिलाफ बयानबाजी कर अनीता को आड़े हाथ लिया। मंच पर मौजूद कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक नरेश यादव ने अनीता को मंच से बाहर फेंकने की बात कही। नेताओं की इस लड़ाई की वजह से लोगों ने कांग्रेस का जमकर मजाक बनाया।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”सद्भावना यात्रा में भिड़े कांग्रेस नेता, किया जमकर बवाल 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=CKeEJlv1NUQ

कैप्टन अजय यादव का बयान:

  • अनीता की कोई औकात नहीं है।
  • जब तक अनीता जैसे लोग हैं, नहीं हो सकता क्षेत्र का विकास।
  • मरते दम तक नहीं बनने दूंगा हुड्डा को मुख्यमंत्री।
  • हुड्डा की वजह से राष्ट्र की जगह सिर्फ रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस पार्टी।
  • 6 बार जीतने के बाद हुड्डा की वजह से मुझे मिली चुनाव में हार।

अनीता यादव का बयान:

  • सिर्फ बिहारियों की सुनते हैं कैप्टन।
  • मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी।
  • पार्टी अध्यक्ष लें उनकी ईमानदारी पर कोई निर्णय।
  • कैप्टन अजय यादव बदलते रहते हैं पार्टियां।

किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने माइक लेकर कैप्टन अजय यादव और अनीता का झगड़ा बंद कराया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें