[nextpage title=”Head on train collision” ]

सोचिये वो दृश्य कितना दर्दनाक रहा होगा, जब एक ही पटरी पर चली आ रही ट्रेनें आपस में टकरा जाएँ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही दृश्य नजर आ रहा है। जिस ट्रेन में लगे कैमरे में यह दृश्य कैद हुआ उस ट्रेन को दूसरे पटरी पर मुड़ना था, लेकिन दूसरी पटरी पर जाने से पहले ही समान पटरी पर सामने की तरफ से एक ट्रेन आ गई। इससे पहले कि ट्रेन चालक ट्रेन को दूसरी पटरी पर ले जा पाता, सामने से आ रही ट्रेन ने तेजी से कैमरे वाली ट्रेन को टक्कर मार दी।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….

[/nextpage]

[nextpage title=”Head on train collision” ]

दो ट्रेनों के भिड़ने का यह दृश्य ट्रेन के इंजन में लगे कैमरे में कैद हुआ। कैमरे वाली ट्रेन के दूसरी पटरी पर मुड़ते ही सामने से आती ट्रेन, कैमरे वाली ट्रेन से टकरा गई। ट्रेनों के भिड़ने से पहले सामने वाली ट्रेन के इंजन से एक व्यक्ति बाहर की तरफ कूद जाता है। वीडियो को देखकर, इस भयंकर दुर्घटना के बाद के नजारे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी देखें: 

इस छोटी बच्ची की असाधारण प्रतिभा को देखकर आप दांतो तले अंगुलियां दबा लेंगे

वीडियो: अब देखिये असली जीवन का ‘टेम्पल रन’ गेम 

वीडियो: खाई को रस्सी के सहारे पार करने बाइक पर चढ़ा व्यक्ति

वीडियो: देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समाता चला गया ट्रक!

वीडियो: गाय को डूबते देख युवक ने दांव पर लगाई अपनी जान

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें