[nextpage title=”news” ]

हम सभी इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज़ करते हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया पर ना हो, लेकिन सोशल मीडिया का ये चस्का लोगों के लिए अब हानिकारक भी साबित होता जा रहा है. आज हम आपको सोशल मीडिया से जुडी ऐसी ही एक खौफनाक घटना को बताने जा रहे हैं. हममें से शायद ही ऐसा कोई होगा जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव वीडियो न बनाता हो, लेकिन क्या आपको पता है कि ये लाइव वीडियो किसी की जान भी ले सकता है. जी हां ऐसा ही एक हादसा यूक्रेन के इज्युम शहर की रहने वाली 16 साल की सोफिया मगेरको (beauty queen) के साथ हुआ है. खबरों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर लाइव आने के दौरान इनकी मौत हो जाती है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, इस गांव में मौत के डर से लोग नहीं बनवाते हैं शौचालय!

ये भी पढ़ें, विशेष: इस हॉरर मूवी को कभी अकेले में न देखें, नहीं तो…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

सोफिया ने जीता था ब्यूटी क्वीन (beauty queen) खिताब:

  • बता दें कि 16 साल की सोफिया यूक्रेन के इज्युम शहर में रहती थी.
  • खबरों के मुताबिक अभी हाल में ही सोफिया (beauty queen) मिस इज्युम का खिताब जीत चुकी थी.

Sofia Magerko 1

  • वहीँ कुछ दिनों पहले सोफिया अपने 24 साल की दोस्त दशा मेदवेदेव के साथ घूमने के लिए निकली थी.
  • वो अपनी दोस्त के साथ एक BMW कार से रही थी.

Sofia Magerko 2

  • तभी वो अपने दोस्त के साथ मस्ती करते हुए लाइव वीडियो बनाने लगी.
  • वहीँ कहा जा रहा है कि लाइव के दौरान सोफिया और इनकी दोस्त नशे में थी.
  • लेकिन तभी लाइव विडियो बनाते हुए अचानक एक हादसा हो जाता है.
  • BMW कार का संतुलन बिगड़ जाता है और कार Lamp Post से जा कर टकरा जाती है.
  • टक्कर इतनी तेज थी कि अस्पताल ले जाने के दौरान सोफिया की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें, विशेष: इस हॉरर मूवी को कभी अकेले में न देखें, नहीं तो…

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें