[nextpage title=”news” ]

मुंबई बम धमाकों के आरोप में दोषी करार अबू सलेम समेत पांच को विशेष टाडा कोर्ट ने गुरुवार को 24 साल बाद सजा सुना दी है. कोर्ट ने 1993 के गुनहगार अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उस पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीँ अब डॉन अबू सलेम (underworld don abu salem) की प्रेमिका मोनिका बेदी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

24 साल बाद आया फैसला (underworld don abu salem):

  • 1993 ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम (underworld don abu salem) और 4 अन्य दोषियों मुंबई सीबीआई कोर्ट ने सजा पर फैसला सुना दी है.
  • बम ब्लास्ट केस में अबु सलेम को टाडा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, इसके साथ ही 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.
  • अबू सलेम को दो मामलों में उम्रकैद की सजा और दो मामलें में 25-25 साल की कैद की सजा हुई.
  • मुंबई ब्लास्ट के 24 साल बाद आज मुख्य आरोपी सहित अन्य पर सजा का फैसला आया है.
  • बता दें कि अबू सलेम 12 साल से जेल में है.
  • वहीँ अब डॉन अबू सलीम की प्रेमिका मोनिका बेदी भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें, वीडियो: जब हाथ में टाइम बम लिए दौड़ा पुलिसकर्मी, लेकिन तभी…

जेल में आलीशान जिंदगी जी रही थी डॉन की प्रेमिका: 

  • आपको बता दें कि 2005 में मोनिका को जब भोपाल जेल में लाया गया था.
  • तब MP पुलिस के कई अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी उनकी सेल के पास लगवा ली थी.
  • जिससे पुलिस अधिकारी मोनिका के लिए भोपाल की एक थ्री स्टार होटल से उनकी पसंद की खाना लाता था.
  • यही नहीं वह खुद उनके साथ बैठ कर खाना खाया करता था.
  • वहीँ इस दौरान कांग्रेस ने जेलर रहे पुरुषोत्तम सोमकुंवर पर मोनिका बेदी के बाथरूम में कैमरे लगाने और उनका अश्लील एमएमएस बनाने के आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें, मुझे पद से हटाने के लिए रची जा रही साजिश : अशोक चौधरी

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें