उत्तर प्रदेश के खेल विभाग में गजब का खेल हो रहा है ! यह खेल कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मंत्री और प्रमुख सचिव खेल रहे हैं !

  • ताजा मामला रियो ओलम्पिक का है !
  • रियो ओलम्पिक मे असली अफसर लखनऊ मे ही रोक लिये गए !
  • उनकी जगह मंत्री और प्रमुख सचिव ने रियो की उड़ान पकड़ ली !
  • जहाँ रियो ओलम्पिक के खिलाडियों के साथ खेल निदेशक व खेल से जुड़े अन्य अधिकारियों को जाना चाहिये !
  • वहां ठीक इसके उल्टा हुआ और खेल निदेशक और खेल अधिकारियों की जगह मंत्री व प्रमुख सचिवों ने रियो ओलम्पिक की फ्लाइट पकड़ ली !
  • इन मंत्रियों और प्रमुख सचिवों ने खेल निदेशक से कहा कि “तुम्हारी जरूरत नहीं, हम ही काफी हैं” !
  • अब अगर ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को होगी दिक्कत तो संभालेगा कौन ?
  • 4 दिन पहले ही रियो पहुंच गए हैं उत्तर प्रदेश के मंत्री व प्रमुख सचिव !
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री व प्रमुख सचिवों ने खेल निदेशक से कहा ‘रियो में तुम्हारी क्या जरुरत ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें