अमेरिका के सिनसिनाटी चिड़ियाघर में शनिवार को एक बच्चे को बचाने के लिए एक गोरिल्ला को गोली मार दी गई। बच्चे के बाड़े में गिरने के बाद जब गोरिल्ला ने उसे घसीटना शुरू किया, तो अधिकारियों ने उसे गोली मारकर बच्चे की जान बचाने का निर्णय लिया। गोरिल्ला का नाम हराम्बे था। काफी देर की जद्दोजहद के बाद कर्मचारियों ने गोरिल्ला को गोली मारकर बच्चे को बचाया। वहाँ मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

क्लिक करें और देखें वीडियो:

शनिवार को सिनसिनाटी चिड़ियाघर में अपने परिवार के साथ घूमने आया 4 साल का बच्चा गोरिल्ला के बाड़े में गिर गया। उस समय बाड़े में तीन गोरिल्ला मौजूद थे। बच्चे के गिरते ही बाड़े के बाहर लोगों के बीच हड़कम्प मच गया। लोगों ने बच्चे की मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने किसी तरह दो गोरिल्ला को बाड़े से बाहर बुला लिया, लेकिन तीसरा गोरिल्ला बच्चे को छोड़ने पर राजी नहीं हुआ। गोरिल्ला काफी देर तक बच्चे को घसीटता रहा। बच्चे की जान को खतरे में देख चिड़ियाघर के अधिकारियों ने गोरिल्ला को मारकर बच्चे की जान बचाने का निर्णय लिया। बच्चे को बाड़े से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और जहां उसकी हालत अच्छी बताई जा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें