[nextpage title=”news” ]

हम माने न माने ज्योतिषी विद्या के अनुसार हमारा भाग्य हमारे रोजाना के कामो पर काफी निर्भर होता है. दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने भाग्य को लेकर हमेशा ही परेशान रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके रोजना होने वाले छोटे मोटे कामों में आपकी किस्मत जुड़ी होती है. आज हम आपको ऐसी ही एक राज की बात बताने जा रहे हैं. जो आपके भाग्य से जुडी है. जी हाँ वस्तुशात्र (vastu) में बताया गया है कि अगर आप सुबह उठते ही शीशे में अपना चेहरा देखते हैं, तो आपके साथ ये बुरा हो सकता हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, अद्भुत: 12 साल का ये ‘मगरमच्छ’ महिला के साथ चलाता है बाइक!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

शीशा (vastu) देखने से हो सकता है पूरा दिन खराब:

  • जी हां अक्सर ही कहा जाता है कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है.
  • वहीँ अगर आपके दिन की शुरुआत ही ख़राब हुई है तो पूरा दिन भी आपका ख़राब हो जाता है.
  • आपको दिनभर कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
  • बता दें कि वस्तुशात्र के अनुसार हमारे आसपास की चीज़े हमारी दिनचर्या पर गहरा असर डालती है.
  • कुछ लोगों सुबह उठते ही अपना चेहरा सबसे पहले आईने में देखते है.
  • जो कि उनके लिए अच्छा नहीं होता है.
  • वास्तुशात्र के अनुसार सुबह उठते ही आईना देखने से आपका पूरा दिन ख़राब हो सकता है.
  • वास्तुशात्र (vastu) के अनुसार सुबह उठते ही किसी का चेहरा भी देखने से बचना चाहिए.
  • अगर सुबह उठते ही आपको शंख या मंदिर की घंटियाँ सुनाई देती हैं.
  • तो ये यह आपके भीतर सकारात्मक उर्जा का संचार करता है और आपका पूरा दिन अच्छा जाता है.
  • वहीँ नारियल, शंख, मोर, हंस और फूल आदि का सुबह के समय दिखना भी शुभ माना जाता है.
  • बता दें कि सुबह घर से निकलते ही यदि कोई सफाईकर्मी दिखाई दे, तो यह भी आपके लिए शुभ संकेत होते है.

ये भी पढ़ें,  देखें दुनिया की सबसे अजीबो-गरीब तस्वीरें, ‘विश्व रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है नाम!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें