[nextpage title=”news” ]

अक्सर ही लोग अपनी नौकरी और सबसे ज्यादा धन समस्याओं से काफी परेशान रहते हैं. हम माने ना माने लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं, जो वास्तु को मानते हैं. जी हां बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनकी कमाई अच्छी खासी होती है. लेकिन उनका एक भी पैसा नहीं बच पाता है और ऐसे लोग हमेशा ही परेशान रहते हैं. वास्तु (vastu shastra) के अनुसार माना जाता है कि घर में मौजूद इन छोटी-मोटी चीजो की वजह से हमे धन से लेकर पारिवारिक समस्याओं तक का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आज हमको बताएंगे कुछ ख़ास बात जिससे आप इन समस्याओं से कोशों दूर रहेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, ‘गूगल’ ने लॉन्च किया फ्री बैकअप टूल, क्रैश होने पर स्टोर रहेंगी फाइल्स!

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: खटारा दिख रही ‘बस’ के अंदर का नजारा आपको हैरान कर देगा!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इन बातों (vastu shastra) का रखें ख्याल:

  • बता दें कि हमारे घर में दो प्रकार की ऊर्जा (vastu shastra) होती है.
  • एक वो जो नकारात्मक होती है और दूसरी सकारात्मक नकारात्मक ऊर्जा होती है.
  • इसकी वजह से घर में हमेशा दुःख परेशानिया पैसो की तंगी जैसी समस्याए बनी ही रहती है.

1- नल बदलें:

  • अगर आपके नल से हमेशा पानी टपक रहा है तो हो जाएँ सावधान.
  • नल से पानी का टपकते रहना भारतीय वास्तुशास्त्र में वित्तीय हानि का एक बड़ा कारण माना गया है.
  • इसे अनदेखा करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है.
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार नल से पानी का टपकना धन के खर्च होने का संकेत होता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

2- जल निकासी:

  • जी हां अगर आप वास्तु को मानते हैं और इसमें विश्वास रखते हैं.
  • बता दें कि वास्तुशास्त्र में उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से अच्छी मानी गयी है.
  • लेकिन जिन घरों में जल की निकासी दक्षिण या पश्चिम दिशा में होती है.
  • वहां धन से जुड़ी समस्याओं के साथ अन्य कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

3- घर में न रखें कबाड़:

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कबाड़, टूटे-फूटे बर्तन और सामानों को जमा नहीं करना चाहिए.
  • बता दें अगर ये सब आपके घर में हैं, तो घर की नकारात्मक उर्जा में वृद्धि होती है.
  • माना जाता है कि इनके अनुसार इनसे खर्च बढ़ता है और आमदनी में कमी आती है.

ये भी पढ़ें, ये है दुनिया का अजीबोगरीब आइलैंड, जहां महिलाओं की नहीं होती एंट्री!

ये भी पढ़ें, इस सुन्दर लड़की की उम्र हर किसी को कर रही हैरान!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें