आज जहां पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है। सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन अखबार तक महिलाओं के नाम और लेख से पटी है। जगह-जगह महिला उत्सव का आयोजन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आज के दिन भी महिलाओं को लेकर एक सवाल जो कुरेदे जा रहा है कि वह यह कि क्या आज भी सच में हमारा समाज महिला दिवस मनाने लायक है?

महिला दिवस को लेकर एक वीडियो वायरल:

  • आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक MY FM का एक वीडियो सामने आया है।
  • जिसमें दो लड़कियां महिला दिवस के लेकर तख्ती लिए खामोशी से किये ज्वलंत सवाल।
  • तख्ती की शुरूआत होती है ‘Wonmesn day, Impact औरतों का एक दिन’ से।
  • आगे लिखा होता है कि ‘आप हमें whatsapp पर wish करेंगे, facebook पर बधाई पोस्ट और #Women’s Day के साथ ट्वीट करेंग’।
  • आप हम पर गर्व करेंगे, नर से भारी नारी और न जाने क्या-क्या लिखेंगे…।

नो वूमेंस डे, नो मोर विशिज़ :

  • वीडियो में आगे निवेदन किया जा रहा है कि मत दीजिए बधाई, बिल्कुल नहीं।
  • क्या है कि बाकी 364 दिन तो आप लोगों को वही करना है ना… जो आप हमेशा करते हैं…?
  • अपने यार-दोस्तों के बीच बैठकर हमारे शरीर का पोस्टमार्टम।
  • किसी शाम, शराब की दो पैग अंदर जाते ही हमारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बना देना।
  • साथ ही भीड़-भाड़ में मौका देखकर छूने की कोशिश करना।
  • या शायद कभी अकेला और बेबस पाकर…मर्द हैं ना आप…आप तो कुछ भी कर सकते हैं।
  • क्या कहा आप ऐसे नहीं हैं…? मां-बहन की गालियां देना बंद कर सकते हैं…भीड़ की शक्ल में फायदा उठाने की नीयत छोड़ सकते है…?
  • ये मैसेज भेजने का ढ़ोंग खत्म करते हैं, हम पहले से ही खुश हैं और जरूरत नहीं है।
  • या तो पूरे साल सम्मान दीजिए या तो आज से…नो वूमेंस डे, no more wishes।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें