Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वीडियो: SBI की सराहनीय पहल, नेत्रहीनों को दिया एटीएम चलाने का प्रशिक्षण!

SBI trains visually-impaired people to access ATM

नागपुर में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने नेत्रहीनों को एटीएम चलाने का प्रशिक्षण दिया। SBI की इस पहल में सामजिक संस्था ‘आत्मादीपम’ ने उनका साथ दिया। आत्मदीपम संस्था दिव्यांगों के समग्र विकास की दिशा में काम कर रही है। करीब 40 नेत्रहीनों ने पंक्तिबद्ध होकर मशीन का उपयोग करना सीखा।

समाज में नेत्रहीनों के बेहतर जीवन के लगातार प्रयास कर रही समाजिक संस्था आत्मादीपम की सहायता से स्टेट बैंक ने नेत्रहीनों को सक्षम बनाने के लिए एक बेहतर कदम उठाया है। अब ये लोग आसानी से बैंकिग सुविधाओं का प्रयोग कर सकेंगे और बैंक की एटीएम मशीन की सहायता से जरूरत होने पर खुद ही पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ने अपने एटीएम मशीन में कुछ इंस्ट्रकशन फीड किये हैं जिन्हे उपभोक्ता जरूरत होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने एटीएम मशीन के बटन पर ब्रेल लिपी भी अंकित करवाई है। जिससे वे नेत्रहीन लोग जिन्हें ब्रेल लिपी का ज्ञान प्राप्त है, वे आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं।

स्टेट बैंक की इस पहल पर लोगों में खासा उत्साह रहा और लोग ने जमकर इस पहल की सराहना की। आमतौर पर बैंक नेत्रहीनों को एटीएम कार्ड देने में आनाकानी करते हैं। लेकिन इस अनूठी पहल के जरिये SBI ने बाकी बैंको के लिए एक मिशाल कायम की है।

दिल को छू जाने वाला वीडियो अगले पेज पर देखें: 

Video Source: ANI

Related posts

पाकिस्तान के चुनाव में पहली बार 3 हिंदू नेताओं ने लहराया जीत का परचम

Shashank
6 years ago

इस छोटी बच्ची की असाधारण प्रतिभा को देखकर आप दांतो तले अंगुलियां दबा लेंगे।

Rupesh Rawat
8 years ago

JayVijay Sachan”Talent bomb” :: Exclusive interview

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version