अपनं मुुक्‍केबाजी के हुनर के दम पर देश के लिए कई खिताब जीतने वाले हरियाणा के पेशेवर मुुक्‍केबाज विजेंदर सिह ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। भारत का ये मुक्‍केबाज शनिवार को दिल्‍ली में हुई खिताबी जंग में ऑस्‍ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बन गए हैं।

शनिवार को दिल्ली में हुई खिताबी जंग में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया। बीजिंग ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल विनर विजेंदर ने खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के जबरदस्त सपोर्ट के बीच 30 से ज्यादा मुकाबलों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड के मुकाबले में हरा दिया।

 गौरतलब है कि विजेंदर सिंह की प्रो-बॉक्सिग में ये लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले हुए सभी छह मुकाबले में विजेंदर ने अपने विरोधियों को नॉकआउट किया था। इस बार वो भले ही ऐसा नही कर पाये। विजेंंदर ने होप से ये फाइट  (98-92, 98-92, 100-90) से जीती। इस फाइट का फैसला जजों के फैसले से हुआ।
आपको बताते चले कि इस मुकाबले को जीतने के बाद विजेंदर ने कहा कि भारत के लोगो का दिल से धन्‍यवाद करते है। ये मुकाबला हमारे देश की प्रतिष्‍ठा का सवाल था और मैने वो कर दिखाया जिसकी उम्‍मीद मुझसे मेरे देश के लोग कर रहे थे। उन्‍होंंन होप की भी तारीफ करते हुए कहा कि होप ने भी बेहतरीन खेल दिखाया।
होप की 31 मुकाबलो में यह आठवीं हार है. होप ने 23 जीत हासिल की है। इनमें से दो बार वह अपने विपक्षी खिलाड़ी को नॉकआउट करने में सफल रहे हैं जबकि आठ में से चार बार वह खुद नॉकआउट हुए हैं।
 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें