कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें क़ुतुब मीनार के ऊपर एक व्यक्ति को उड़ते हुए दिखाया गया था, अटकलें लगनी शुरू हो गयी थी कि वो कोई एलियन है या तो कोई दिव्यशक्ति। इससे पहले हम वीडियो का आंकलन करें आइये हम यह वीडियो देख लेते हैं जो कि यू-ट्यूब पर ‘रियोना कपूर’ नाम की एक यूज़र ने अपलोड किया था।

अब करते हैं सच का आंकलन:

1. वीडियो में लड़के और लड़की की एक्टिंग इतनी बुरी है कि एक ही नज़र में आप समझ जाते हैं कि वहां किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

Faceless-Meraj Ahmed Novel
2. मामले की पड़ताल हुई तो पता लगा कि असल में यह सुपरहीरो की कहानी पर आधारित निज़ाम अहमद की नावेल ‘फेसलेस’ के प्रमोशन के लिए बनवाया गया था।
3. इस वीडियो को बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तमाल किया गया था, और इस पूरे सीन को बुक की कवर की शक्ल दी गयी थी।

हालांकि हम इस बात से इनकार नहीं करते कि वीडियो इतनी बारीकी से एडिट किया गया था कि एक बार को कोई भी धोखा खा सकता है। यह बेशक एक बेहतरीन मार्केटिंग कैंपेन था जिसे बेहतरीन तरीके से एक्सक्यूट किया गया। यह मज़ाक था इसलिए लोगों को पसंद भी खूब आया और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें