पुलिस की गुंडागर्दी बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। भारतीय रेलवे एक तरफ लोगों को सुविधाओं के सपने दिखा रही है, तो वही दूसरी तरफ उसी के पुलिसवाले ट्रेनों में लोगों से पैसा वसूलते घूमते हैं।
- अभी हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसवाला वर्दी के रौब पर लोगों से रूपये ऐंठते नजर आ रहा है।
- इस वीडियो साफ नजर आ रहा है कि पुलिसवाला चलती ट्रेन में जनरल कोच में बैठे लोगों से रूपये ले रहा है।
लोग बस और ट्रेन के एसी कोचों में लगने वाले किराए से बचने के लिए जनरल डिब्बे में यात्रा करते हैं, लेकिन यहाँ पर भी वर्दी वाले अपना रौब झाड़ने में लगे हुए हैं। अगर लोगों की मदद का दम भरती पुलिस का ही लोगों के प्रति यह रवैया है, तो लोग अपनी फरियाद लेकर किसके पास जायेंगें??