इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट की शानदार पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया था।
लगाया अपना 27वां शतक-
- विराट ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने करियर का 27वां शतक लगाया।
- इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी तो कर ही ली है साथ ही दूसरा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
- विराट ने 27 में से 17 शतक दूसरी पारी में यानी चेज करते हुए लगाए हैं।
- सचिन ने भी चेज करते हुए 17 शतक लगाए हैं जो विश्व में सबसे ज्यादा हैं।
- विराट ने सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
- लेकिन एक मामले में विराट, सचिन से भी आगे निकल गए।
- सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ऐसे शतक लगाएं हैं जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली।
- जबकि विराट ने 15 ऐसे शतक लगाए जिसमें भारत को जीत मिली।
- सचिन ने कारनामा 463वें वनडे में किया था।
- जबकि विराट ने अपने 177वें में ही ये कारनामा किया और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में जाधव का अहम योगदान
यह भी पढ़ें: क्या हुआ जब धोनी भूले की वो अब नहीं हैं टीम के कप्तान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#century
#cricket
#England
#england captain Eoin Morgan
#Eoin Morgan
#kohli break sachin record
#maharshtra cricket association stadium
#odi century
#Pune
#Sachin Tendulkar
#Virat Kohli
#इंग्लैंड
#एकदिवसीय मैच
#कप्तान विराट कोहली
#क्रिकेट
#क्रिकेटर
#पुणे
#भारत
#भारतीय क्रिकेटर
#महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन
#विराट कोहली
#शतक
#सचिन
#सचिन तेंदुलकर