भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का वार्षिक पुरस्कार समारोह बेंगलुरु में 8 मार्च को आयोजित होगा।
तीसरी बार होंगे कोहली इस पुरस्कार से सम्मानित-
- भारतीय कप्तान विराट कोहली को तीसरी बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- इससे पहले कप्तान कोहली ने यह पुरस्कार 2011-12 और 2014-15 सत्र में हासिल किया था।
- विराट कोहली ने इस सत्र में सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
- पिछले साल विराट कोहली ने अपनी कप्तानी से 12 टेस्ट में से नौ टेस्ट में टीम को जीत दिलाई थी।
अश्विन दूसरी बार होंगे इस पुरस्कार से सम्मानित-
- रविचंद्रन अश्विन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दूसरी बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- 2011 में अश्विन ने यह पुरस्कार पहली बार जीता था।
- इस सत्र में घरेलु टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन ने अपने नाम किया।
- बीते साल भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन आश्विन ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ बने थे।
यह भी पढ़ें: आईएसएसऍफ़ विश्व कप: शूटर जीतू राय ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप से पीछे हटा स्टार इंडिया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashwin get dilip sardesai award
#ashwin receive dilip sardesai award
#Best International indian cricketers
#cricket
#dilip sardesai award
#highest-ranked Test batsman
#highest-ranked Test batsman for India
#India
#India Ravichandran Ashwin
#international cricketer of the year
#kohli get polly umrigar award
#polly umrigar award
#Polly Umrigar trophy
#Ravichandran Ashwin
#Ravichandran Ashwin India
#ravichandran ashwin record
#Virat Kohli
#विराट कोहली
#सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर