Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

विराट कोहली शेयर की अपनी दस साल पुरानी फोटो, फोटो में राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहें हैं

virat kohli pics

टीम इंडिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज विराट कोहली आज बेहद कामयाब हो चुके खिलाड़ी है।  वो लागतार अपने आपको निखार रहे हैै। वो दिन दूर नही जब भारत का ये खिलाड़ी़ दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी़ बन जायेगा। विराट इस वक्‍त टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम की कमान संंभाल रहे हैं। उनके नेतृत्‍व में टीम इंडिया विदेशी जमीन के बेहतरीन प्रर्दशन किया ह।

अपनी बल्‍लेबाजी की दम पर भारतीयो के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकें विराट कोहली खेल के अलावा अपने स्‍टालिश लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। कभी उनका टैटू चर्चा का विषय बन जाता है तो कभी उनकेे हेया स्‍टाइल को लेकर चर्चा होने लगती है। विराट अपने प्रेम संंबधों की वजह से भी काफी सुर्खिया बटोर चुके है।

टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज में विराट के नेतृत्‍व में अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन  किया है।  चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम लगभग जीत के दरवाज़े पर खड़ी हुई है और अब वेस्टइंडीज़ को इस मैच को बचाने में सिर्फ बारिश ही मदद कर सकती है लेकिन इस बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर साझा की है।

विराट ने मंगलवार को ट्‍विटर और इंस्टाग्राम पर एक यादगार फोटो शेयर किया। इस 10 वर्ष पुराने फोटो में विराट कोहली और कुछ युवा क्रिकेटर संग मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में विराट काफी छोटे दिखाई दे रहे है।

Related posts

Read how eating untimely may affect your skin

Shivani Arora
8 years ago

Sports -Age is no barrier. It’s a limitation you put on your mind. – Tahir Mailk  

Desk
3 years ago

पूर्वांचल एक्सप्रेस: ड्रामा, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर है गाजीपुर का चुनाव!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version