भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाए जाने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने यह घोषणा करते हुए कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही श्रृंखला में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-0 या 3-1 से हरा सकती है।

धोनी को कप्तानी से हटाए जाने पर खुश हैं वीरू-

  • वीरू ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि धोनी अब कप्तान नहीं है।’
  • आगे उन्होंने कहा कि अब मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मात दे सकती है।
  • इसके साथ ही वीरू ने धोनी को भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बताया।
  • बता दें कि वीरेंद्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाव के मेंटर है।
  • राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के एक दिन पहले धोनी को कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को सौंप दी।
  • वीरेंद्र सहवाग ने इस फैसले को दुखद फैसला बताया लेकिन यह फैसला उनकी आईपीएल टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • इसके साथ ही वीरू ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज को 3-0 या 3-1 से जीत सकती है।

यह भी पढ़ें: विरोधी टीम को लेकर परेशान नहीं हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

यह ही पढ़ें: अपने पसंदीदा क्रिकेटरों में आये परिवर्तन को देखकर आप हो जायेंगे हैरान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें