टीम इंडिया के धुरंदर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर छाए रहते है। वीरू कभी अपने ट्वीटस और पोस्ट के जरिए तो कभी किसी को ट्रोल करते हुए नजर आतें है। वीरेंद्र सहवाग के ‘वीरू ज्ञान’ से तो उनकी फैंन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है। सहवाग ‘वीरू ज्ञान’ का दूसरा वीडियो लेकर अपने फैंस के बीच आए हैं। इस वीडियो में वीरू डबल रोल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज का विश्लेषण किया हैं।

सहवाग का स्वैग अंदाज-

  • इस वीडियो में सहवाग डबल रोल करते नजर आ रहे है।
  • एक रोल में वो सीरियस स्पोर्ट्स एक्सपर्ट के रूप में है।
  • दूसरे रोल में वो सहवाग अपना स्वैग अंदाज दिखा रहे है।
  • ‘स्वैग’ सहवाग हरियाणवी में बात करता है।

टी-20 सीरीज का किया विश्लेषण-

  • इस वीडियो में सहवाग भारत-इंग्लैंड के बीच हुई टी-20 सीरीज का विश्लेषण कर रहे है।
  • सीरियस स्पोर्ट्स एक्सपर्ट सहवाग ने इस सीरीज का रिपोर्ट कार्ड बताते नजर आ रहे है।
  • ‘स्वैग’ सहवाग इंग्लैंड की हार का जिक्र करते हुए ‘कहो न प्यार है’ का गीत दोहराते है, ‘खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे।’
  • बता दें कि सहवाग टेस्ट मैचों में दो तिहरे शकत बनाने वाले टीम इंडिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें