किंग्स इलेवन ने बीते दिन चीफ कोच संजय बांगर से नाता तोड़ लिया है. संजय बांगर की जगह पूर्व विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अब आईपीएल फ्रैंचाइज़ी किंग्स इलेवन पंजाब के चीफ कोच का दायित्व सँभालते हुए नज़र आ सकते हैं.

सहवाग ले सकते हैं बांगर की जगह-

  • बांगर 2014 से किंग्स इलेवन के चीफ कोच थे.
  • उसी समय से टीम आईपीएल में संघर्ष कर रही थी.
  • पिछले सत्र में टीम अंतिम स्थान पर रही थी.
  • इस वक़्त भारतीय टीम में बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे संजय बांगर ने किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ दिया है.
  • बांगर के मुताबिक उन्होंने नवम्बर के आखिरी सप्ताह में ही फ्रैंचाइज़ी को अपना त्याग पत्र सौप दिया था.
  • उन्होंने कहा, ‘टीम के साथ दो वर्षों का साथ काफी अच्छा रहा.’
  • बता दें कि पिछले वर्ष आईपीएल के दौरान उनका किंग्स इलेवन के मालिक प्रीति जिंटा से विवाद हुआ था.
  • फिलहाल वीरेंद्र सहवाग पिछले दो सत्रों से टीम के मेंटर थे.
  • अब देखना होगा कि वीरू टीम के चीफ कोच के रूप में टीम का भाग्य में क्या बदलाव ला पाते हैं.

यह भी पढ़ें: कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ युवी ने मनाया क्रिसमस का जश्न

यह भी पढ़ें: पंकज आडवाणी ने जीता राष्ट्रीय सिक्स-रेड स्नूकर का खिताब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें