इंडियन स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने तंजानिया के बॉक्सर चेका को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है. भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने एक अनोखे ढंग से विजेंदर की इस जीत पर उनको बधाई दी. इसके अलावा विजेंदर ने अपनी इस जीत को उन शहीदों के नाम किया है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.

वीरू ने ट्वीट कर दी विजेंदर को बधाई-

  • विजेंदर की ख़ास जीत पर वीरू ने एक ख़ास अंदाज़ में विजेंदर को बधाई दी.

  • सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुबारक हो ताऊ… चेका का ठेका ले लिया. तुम्हारी जीय की खुश में सबको चीकू का शेक पीना चाहिए.’
  • वीरू किसी भी मौके पर लोगों को बधाई देते है वो अपने आप में ख़ास बन जाता है.
  • सहवाग क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सोशल मीडिया पर छाए रहते है.
  • इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, सायना नेहवाल और एक्टर रणदीप हूडा ने भी विजेंदर को बधाई दी.

अपनी जीत की शहीदों के नाम-

Vijendar Singh

  • विजेंदर ने अपनी इस शानदार जीत को देश के शहीदों के नाम किया है.
  • अपनी जीत पर अपने फैंस को ट्विटर पर धन्यवाद किया.
  • इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरी यह जीत उन शहीदों के नाम है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण कुर्बान कर दिए.’
  • फिर उन्होंने लिखा, ‘मेरे दादा जी खुद आर्मी ने थे और आर्मी की वजह से ही हम सब हैं.’
  • उन्होंने इसके लिए आर्मी वालों का धन्यवाद भी किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें