वीरू ने एक अलग अंदाज़ में दी अजित अगरकर को जन्मदिन की बधाई दी. बता दें की रविवार 4 दिसम्बर को तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर ने 39 वर्ष पूरे किये हैं. वीरू ने ट्विटर पर एक पोस्ट भेज कर अगरकर की बड़ी उपलब्धि, उससे बड़ी उपलब्धि और सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है.

अगरकर को बताया ‘आर्यभट्ट’-

  • ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग ने अजित अगरकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
  • अजित की 198 वनडे मैचों में 288 विकेट अपने नाम किया है.
  • सहवाग ने इसे अजित की बड़ी उपलब्धि बताया.
  • अगरकर ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में शतक (नाबाद 109 रन) बनाने की उपलब्धि हासिल की है.
  • वीरू ने इसे 288 विकेटों से भी बड़ी उपलब्धि बताया.
  • इसके बाद वीरेंद्र ने अजित की एक ऐसी उपलब्धि बताई जिसे शायद वो कभी याद नही करना चाहेंगे.
  • साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगरकर ने लगातार पांच बार ‘डक’ बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
  • इस रिकॉर्ड को वीरू ने अजित की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
  • बता दें कि वनडे मैचों में टीम इंडिया की कई जीत में अजित अगरकार का योगदान रहा है.
  • अजित को टेस्ट मैचों में उनके पांच ‘डक’ के लिए याद किया जाता है.

https://twitter.com/VirenderShwag/status/805621911233273856

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड के शिखर पर पहुंचे धवन

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें