Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कॉर्पोरेट फील्ड में पानी हो तरक्की, तो आजमायें ये टिप्स

कॉर्पोरेट फील्ड में आज के समय में सबसे ज्यादा कम्पटीशन है. कॉर्पोरेट जगत में आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत और फील्ड से जुड़ी जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है. कोलंबिया और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी  के अध्ययन के मुताबिक कॉर्पोरेट जगत में आगे बढ़ने के लिए जरुरी सुझाव दिए.

खुद का प्रेजेंटेशन है अहम:

इस अध्ययन में पता चला है कि कॉर्पोरेट फील्ड में तरक्की के लिए सिर्फ उस फील्ड से जुड़ी जानकारी होना जरुरी नहीं है बल्कि उसके साथ ही साथ हम किस तरह खुद को प्रेजेंट करते है यह भी बहुत अहम हो जाता है. कॉर्पोरेट फील्ड में हमारा हाव भाव, बॉडी लैंग्वेज, पहनावा, बोलने का तरीका और हमरा व्यवहार कैसा है, ये बहुत मायने रखता है.

हम जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं उसी के अनुरूप हमको अपनी ड्रेसिंग और बिहेविअर को मेनटेन करना चाहिए. आप जितने ही ज्यादा कॉंफिडेंट होंगे उतना ही आपका काम करने का मन करेगा. हर किसी को अपनी वार्डरॉब अपने प्रोफेशन के हिसाब से बनानी चाहिए. क्युकी हर ऑफिस और प्रोफेशन का अलग ड्रेस कोड होता है.

आपकी वार्डरॉब मे क्या क्या हो?

सीजन के हिसाब से कपड़ों को अपनी वार्डरॉब में जगह दें. ट्रेंडिंग ड्रेसेस को भी जरुर ट्राई करें. सीजन मे जो रंग चल रहे हों उसके हिसाब से क्लासिक सूट जरूर रखना चाहिए. इसकी पैंट और जैकेट को अलग-अलग तरीके से मिक्स एंड मैच किया जा सकता है. यह किसी खास कपड़े के बजाय साधारण हो तो बेहतर होगा.

कपड़ों के साथ साथ उसी के हिसाब से फुटवियर का भी ध्यान रखे. अपने प्रोफेशन के अनुरूप ही सही जूतों का चुनाव करें. यदि आपके काम में ज्यादा चलना फिरना होता हो तो हाई हील्स को बिलकुल भी न चुनें. उसके लिए अपने कलेक्शन में फ्लैट जूते, सेंडल और चप्पलों को शामिल करें.

अपनी ड्रेसिंग को और अच्छा बनाने के लिए एक घड़ी को उसमे जरूर शामिल करें. जरुरी नहीं घड़ी महंगी हो लेकिन उससे आपके लुक में चार चाँद लग जाते है.

इसी के साथ अपने वार्डरॉब में शर्ट्स को भी लायें. चेक शर्ट्स, प्लेन शर्ट्स को आप इसमें शामिल कर सकते है. जिसे आप टी-शर्ट्स के साथ कैरी कर सकते हैं.

गर्मियों में स्किन को सनबर्न से बचाएं, अपनाएं ये उपाय

Related posts

देश में लॉन्च हुआ 132 जीबी फ्री स्टोरेज वाला किफायती स्मार्टफोन

Kumar
8 years ago

अर्जुन कपूर की नानी चाहती थी श्रीदेवी की बेटी को कोख में मारना

Shashank
7 years ago

ब्रेकअप से करना है मूवऑन, तो आएंगे ये टिप्‍स आपके काम!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version