अनिल कुंबले ने 1999 में जो कारनामा कर दिखाया था जो बेहद दुर्लभ है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट चटकाएं थे। टीम इंडिया के जंबो ने वो कर दिखाया जो उनके और इंग्लैंड के जिम लेकर के अलावा कोई और नहीं कर पाया। जंबो को इस रिकॉर्ड से वंचित करने के लिए पाकिस्तान के वकार युनूस ने एक अलग ही योजना बनाई थी। लेकिन वकार युनूस की योजना पर अनिल कुंबले ने पानी फेर दिया था।

रन आउट होना चाहते थे वकार युनूस-

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अनिल कुंबले को इस रिकॉर्ड से वंचित रखने के लिए एक योजना बनाई।
  • कुंबले जब इस रिकॉर्ड के करीब थे तब वकार यूनुस खुद रन आउट होना चाहते थे।
  • अगर वकार की यह योजना सफल हो जाती तो अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड से वंचित रह जाते।
  • लेकिन टीम के कप्तान वसीम अकरम की वजह से वकार की यह योजना सफल नहीं हो पाई।
  • जब वकार ने वसीम को इस योजना के बार में बताया।
  • तब वसीम ने कहा था कि अगर उसकी किस्मत में 10 विकेट हैं तो तुम उसे नहीं रोक सकते।
  • इसके साथ ही वसीम ने वकार को विश्वास दिलाया कि वो अपना विकेट कुंबले को नहीं लेने देंगे।
  • लेकिन अकरम कुंबले की गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण को अपना कैच दे बैठे।
  • इसका खुलासा पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर किया।

  • इसके साथ ही वीरू ने लिखा, ‘किस्मत के आगे, सारी साजिशें फेल, बहुत बेहतरीन वसीम भाई, अनिल भाई का क्या दिन था कोटला में।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें