मौसम बदलने लगा हैं सर्दियां दरवाजे पर दस्तक देने लगी हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उनके कपड़ों के चयन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि उन्हें ठंड भी न लगे और स्टाइलिश भी दिखें. चमकदार कलर्स, लाल, हरें रंग के कपड़े आकर्षित करने वाले होते हैं व बच्चों के ऊपर अच्छे भी लगते हैं.

बच्चों को ठंड के मौसम में दें स्टाइलिश लुक:

  • फैशन विशेषज्ञ साक्षी अरोड़ा के सुझावों से आप भी अपने बच्चों  को सर्दियों  में स्टाइलिश लुक दें सकती हैं.
  • बच्चों को ज्यादा भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं अगर बच्चा खुद से सही कपड़ो का चयन कर ले तो उसे मना मत करें.
  • बच्चों  को ज्यादा कपड़े पहना  देने से उन्हें खेलने कूदने में दिक्कतें होती हैं.
  • सर्दियों में आप बच्चों के लिए पीला, भूरा, लाल, हरा, नारंगी. आदि रंगों के कपड़ों का चयन कर सकती हैं.
  • आप बच्चों के लिए मुलायम कपड़े सूती, ऊनी, फर, नॉयलान, के कपड़े खरीद सकते हैं.
  • बच्चों के कपड़ो की खरीददारी के साथ-साथ मोज़े, टोपी, दस्ताने जरुर खरीदें इससे बच्चें ठंडक से बचे रहते हैं.

यह भी पढ़ें : सालों-साल तक चलाना हैं ऊनी कपड़े तो ऐसे करें देखभाल!

यह भी पढ़ें : क्या आपका बच्चा भी स्मार्टफोन का इस्तमाल करता हैं तो हो जाएं सावधान!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें