उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। गर्मी मे बढ़ती तपिश के बीच शहर की सड़को पर वॉटर एटीएम की गाड़ी चल रही है। राह चलते लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वॉटर एटीएम नाम से ई-रिक्शा चलाये जा रहे हैं।

mobile water ATM in lucknow
mobile water ATM in lucknow

एक निजी कम्पनी द्वारा ई-रिक्शा पर बनाये गये इस एटीएम को आसानी से कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। इस वॉटर एटीएम को शहर के किसी भी कोने में प्रयोग कर सकते हैं, और आसानी से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा सकती है। पानी पीने के लिए आपको यहां पर गिलास भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस वॉटर एटीएम से आप 2 रूपये में 250 मिली लीटर शुद्ध और ठण्डा पानी ले सकते हैं।

mobile water ATM in lucknow
mobile water ATM in lucknow

इस मोबाइल वॉटर एटीएम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का भी पूरा ध्यान रखा गया है। पानी पीने के बाद लोग प्लास्टिक के गिलास को इधर- उधर न फेंकें इसके लिए ई- रिक्शा पर एक डस्टबिन भी रखा गया है।

जिससे लोग पानी पीने के बाद गिलास को डस्टबिन में डाल डें, इससे शहर भी गंदा नहीं होगा और इन ग्लासों का सही तरीके से निस्तारण किया जा सकेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें