Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वेस्टइंडीज 243 रन पर आल आउट, भारत ने किया फॉलोऑन को मजबूर !

India Westindies Test Match

मोहम्मद शमी और उमेश यादव के दमदार प्रदर्शन से भारत ने यहाँ वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 243 रन पर आउट करके उसे फालोआन के लिये मजबूर किया। शमी ने 66 रन देकर चार विकेट लिए। उमेश यादव ने भी 41 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके कारण भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी 43 रन देकर दो विकेट झटके।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की पारियों के कारण आठ विकेट खोकर 566 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच ने नाबाद 57 की पारी खेले। मेज़बान टीम की पारी तभी लड़खड़ाना शुरू हो गई थी जब शमी ने डेरेन ब्रावो को मात्र 11 रनों पर ही पवेलियन लौटा दिया। लंच के बाद शमी ने मर्लिन सैमुअल्स और जेरमाइन ब्लैकवुड का विकेट लिया। इसके बाद उमेश यादव ने लगातार दो विकेट ले कर मेज़बान टीम को बैकफुट पर ला दिया।

हालांकि भारत को पहले घंटे के खेल में कोई सफलता नहीं मिली। कप्तान कोहली ने शमी और इशांत से गेंदबाजी की शुरुवात कराई थी। उन्होंने उमेश यादव को बदलाव के रूप में गेंदबाजी पर लगाया और फिर मिश्रा को गेंद सौंपी। यह प्रयास काम आया और मिश्रा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बिशू को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद तो मैच भारत की तरफ हो गया।

Related posts

रहाणे के शतक ने भारत को किया बेहद मजबूत, 304 रनों की बढ़त पर पारी घोषित

Ishaat zaidi
8 years ago

15 जुलाई : जानें आज का राशिफल!

Deepti Chaurasia
7 years ago

‘शिखर’ पर काबिज हैदराबाद का ‘द्रविड़’ के डेविलों से आज होगा महा मुकाबला

Ishaat zaidi
8 years ago
Exit mobile version