टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। वानखेड़े के मैदान से लेकर होटल तक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जश्न में डूबे रहे। क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो ने तो अपनी जर्सी उतार कर ‘चैम्पियन डांस’ भी किया है। गेल ने एक ट्वीट किया कि सुबह के चार बज गए हैं पर महिला खिलाड़ियों के साथ जश्न जारी है। बता दें कि वेस्ट इंडीज की वुमन टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।
- वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने इसी अन्दाज के लिये जाने जाते है।
- इससे पहले भी हमने वेस्टइंडीज के खिलाडियों के मस्ती भरे डांस देखें हैं।
- क्रिस गेल का गंगनम स्टाइल डांस भी आपको याद होगा, क्रिस गेल का यह डांस खूब प्रचलित हुआ था।

- वेस्टइंडीज की टीम अपने इसी अंदाज के लिये विख्यात है।
- वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जीत का अपने स्टाइल में जश्न मना कर भरपूर मजा लेते हैं।
- ऐसा ही कुछ अंदाज कल देखने को भी मिला। मैदान से होटल में लौटते ही वेस्टइंडीज के खिलाडियों की मस्ती शुरु हो गयी।
- वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी अपने ही अन्दाज में डांस करके जीत का जश्न मनाने लगे।
- वेस्टइंडीज की टीम फ़ाइनल में पहुँच गयी है।
- जहाँ उसका मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा।
अगर वेस्टइंडीज की टीम फाइनल जीत जाती है। तो उनका जश्न मनाने तरीका कैसा होगा इसका इंतजार सभी लोग बेसब्री से कर रहें।