Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सरकार की पहुंच से दूर हुआ व्हाट्सऐप, अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके मैसेज

दुनिया की पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नयी सौगात लेकर आया है। व्हाट्सएप के नये नियम के अनुसार अब  व्हाट्सएप पर आपके मैसेज को कोई हैकर हैक नहीं कर पाएगा, न ही कोई संस्था इसे पढ़ पाएगी यहां तक कि अब सरकार भी मैसेज को पढ़ नहीं सकगी। अब सिर्फ मैसेज भेजनेवाला और जिसे भेजा गया है वही पढ़ पाएगा।Whats App

व्हाट्सएप के इस नये नियम से पहले सुरक्षा एजेंसियों से लेकर हैकर तक कोई भी इंटरसेप्ट कर सकता था, लेकिन अब मैसेज ऐसे कोड में जाएगा कि कोई नहीं पढ़ पाएगा।

व्हाट्सएप के मैसेज को लेकर दुनिया में ऐसी बहुत सी घटनाऐं सामने आयी है जिनमें व्हाट्सएप पर मैसेज को हैकर्स ने हैक कर कई खुफिया जानकारियां चुराई हैं कई बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा मामलों के चलते जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप को ट्रेस करती रही हैं लेकिन अब व्हाट्सएप के नए कदम से ऐसा सभंव नहीं हो पाएगा।

दरअसल व्हाट्सएप अपने यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर उनके मैसेज की सुरक्षा को और बड़ा दिया है। व्हाट्सएप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएग। उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा. इस तरह से वो मैसेज भेजने वाले और जिसे भेजा गया है तक ही रहेगा।

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप दुनिया की बेहद सोशन नेटवर्किग ऐप में से एक है। दुनिया भर में व्हाट्सएप के 100 करोड़ यूजर्स हैं। हाल ही में अमेरिका में ऐपल कंपनी ने निजता को प्राथमिकता देते हुए एक कथित आतंकी के आईफोन के डाटा को अमेरिकी सरकार को देने से मना कर दिया था।

 

Related posts

नहीं बिके ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम की सी-बालकनी के टिकट्स

Namita
8 years ago

Photos: राज्यपाल राम नाईक ने आजाद और तिलक की जयंती पर दी श्रद्धांजली

Shivani Awasthi
7 years ago

ब्रेकअप से करना है मूवऑन, तो आएंगे ये टिप्‍स आपके काम!

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version