पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने कहा कि जब भी भारत के साथ खेलने की योजना बनाते हैं कुछ हो जाता है.

नजम सेठी का बयान-

  • नजम सेठी ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर चिंता जताई.
  • उन्होंने कहा इन तनावों के कारण दोनों देशों के बीच खेल पर भी असर पड़ता है.
  • नजम सेठी पूर्व बोर्ड अध्यक्ष और अब कार्यकारी समिति के प्रमुख है.
  • उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा रिश्ते ऐसे नहीं हैं कि उनके बीच क्रिकेट खेला जाए.
  • नजम सेठी ने लाहौर में संवाददाताओं से बात करते हुए यह बयान दिया.
  • सेठी ने कहा कि उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होने पर क्रिकेट खेला जा सकता है.
  • यह भी कहा, ‘त्रासदी यह है कि जब भी रिश्ते सुधरने लगते हैं और हमारी उनके खिलाफ खेलने की आशा बंधती है तब कुछ हो जाता है.’
  • उन्होंने साथ ही बीसीसीआई के उनके साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने पर राजी होने तक आईसीसी से विशेष कोष के गठन की अपील की.
  • आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज लगभग 9 साल पहले 2007 में हुई थी.
  • 2012-13 के अंतराल में पाकिस्तान ने भारत का संक्षिप्त दौरा किया था.
  • जहां पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी.

 

यह भी पढ़ें: भारत ने बरकरार रखी अपनी बादशाहत, पीएम ने दी बधाई

यह भी पढ़ें: पलड़ा भारी करने उतरेगी धोनी की सेना

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें