Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जर्मन मॉडल का खतरनाक इंजेक्शन से हो गया ऐसा बुरा हाल

दुनिया भर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए वे कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते हैं। मगर सुंदर दिखने के चक्कर में उनका यही किया काम उनके साथ कुछ ऐसा करता है जिससे वे किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जर्मनी की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ जायेंगे।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

29 साल में चेहरे पर खर्च किये 45 लाख :

जर्मनी की एक एक्स एयरहोस्टेस और मॉडल मार्टिन बिग प्लास्टिक सर्जरी पर लगभग 45 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं। उन्होंने सुंदर दुखने के चक्कर में अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया और अपना कलर डार्क कराने के लिए टैनिंग के इंजेक्शंस भी लिया जिसका खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ रहा है। एक जमाने में मार्टिन को मशहूर डॉल बार्बी की तरह दिखने की काफी चाहत थी। इसी चाहत ने उनका आज ऐसा हाल किया है कि उनको जानने वाला उन्हें पहचानने से इंकार कर देता है।

बाल हुए अफ्रीकन :

मार्टिना ने दावा किया है कि अब उनके बाल नेचुरल तरीके से किसी अफ्रीकन की तरह होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैनें महसूस किया कि मेरे बालों का टेक्चर काफी बदल चुका है। मार्टिना ने जब अपने बाल अफ्रीकंस के साथ कम्पेयर किए तो उन्हें पता चला कि उनके बाल तो अब उन्हीं की तरह हो गये हैं। मार्टिन का कहना है कि अब मैं सच में ब्लैक अफ्रीकन वुमन बन चुकी हूं। साथ ही उनकी आंखों का रंग भी अब काफी बदल गया है इसी कारण वो बिल्कुल अफ्रीकन लग रही हैं।

ब्वॉयफ्रेंड ने किया सपोर्ट :

मार्टिना ने बताया कि इन बड़े फैसलों में उनके ब्वॉयफ्रेंड माइकल उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे के साथ हैं। माइकल एक एक्स पायलट हैं और वो स्किन कलर डार्क करने के इंजेक्शन ले रहे हैं। वे मार्टिना के ब्वॉयफ्रेंड के साथ ही उनके मैनेजर और स्टाइल एडवाइजर भी हैं।

Related posts

भारत की 10 प्रसिद्ध स्ट्रीट मार्केट: अब शॉपिंग के साथ स्टाइल भी आपकी जेब में!

Org Desk
9 years ago

ठाकुर होने के नाते अखिलेश ने किया सीएम योगी का समर्थन

Shashank
6 years ago

ये अद्भुत सड़क दिन में सिर्फ 2 बार ही आती है ‘नजर’!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version