Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वीडियो: महिला ने तोड़ी बेशर्मी की सारी हदें, मचा दिया हड़कंप

woman beating old lady video

woman beating old lady video

माँ अपने बच्चे को नौ महीने अपने खोक में रखती है, बेटा चाहे जितना बड़ा हो जाये वह माँ के लिए ममेशा एक नासमझ बच्चा ही रहता है. एक माँ ही होती है, जो अपने बेटे पर आई मुसीबत के आगे आकर खड़ी हो जाती है, लेकिन बुढ़ापा आने के बाद भगवान ने करे किसी माँ की ऐसी खौफनाक हालत हो. बता दें कि एक माँ के साथ सरेआम ऐसा होते देख हर किसी की रूह कांप उठी. वहीँ ये एक माँ के साथ हुई इस रोंगटे खड़े कर देने वाली हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा मानवता को शर्मसार करने वाला ये वीडियो…

आपको बता दें कि मानवता कू शर्मसार करने वाले इस वीडियो ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. जो माता पिता अपनी पूरी जिंदगी अपने बेटे के भविष्य को बनने में लगा देते हैं. उनके साथ ऐसा होते देख हर किसी की रूह कांप उठी है.

इस वीडियो को किसी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया है. वीडियो में आप एक बूढ़ी महिला को बैठे हुए देख सकते हैं.

वहीँ थोड़ी देर में वहां एक महिला आती है जो शायद उसकी बहू है, लेकिन अब वह जो करती है सच में ये देख किसी का भी पसीज जायेगा.

बता दें कि ये बेरहम महिला जमीन पर बैठी बूढी महिला को लातों से बुरी तरह से मारने लगती है. इतना ही नहीं वह उस बेचारी बूढी महिला के सर पर पैर रखकर चढ़ भी जाती है.

वहीँ रहम की भीख मांग रही वह बूढी महिला दर्द से करहाती रहती है, लेकिन उसकी बहू को उस पर कोई दया नहीं आती है और इस बार वह डंडे से उसे पीटना शुरू कर देती है.

आपको बता दें कि इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मानो कोहराम सा मच गया था.

ये वीडियो की अभी तक हमे कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

वीडियो: माँ के सामने काटा बेटे का गला, सामने आया वीडियो    

Related posts

Cuban is one name which spells success in the digital asset space.

Desk
3 years ago

दुनिया में डेंगू का टीका बनाने वाली पहली कम्पनी!

Manisha Verma
8 years ago

वीडियो: अगले 3 सेकंड में आप हाई टाइड की ताकत समझ जाएंगे

Kumar
9 years ago
Exit mobile version