Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ससुर करता था बहू का उत्पीड़न, वीडियो में हुआ खुलासा

दुनिया भर में आये दिन कई हैरान कर देने वाली घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता रहता है। इन सभी घटनाओं में दिखाया गया नजारा कुछ ऐसा होता है जिस पर किसी को यकीन नहीं होता है। इस बीच जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहाँ पर एक ससुर ने अपनी बहू के साथ गलत काम करने की कोशिश की और बहू के विरोध करने पर ससुर ने जो किया, वह सभी के रौंगटे खड़े कर देगा।

बहू पर ससुर की थी बुरी नजर :

जमशेदपुर में एक पिता समान एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ रेप करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से ससुर की बुरी नजर बहु पर थी। आरोपी का नाम टेल्को मनीफीट में स्क्रैप कारोबारी ओमप्रकाश जायसवाल है।

woman registered molestation complain

आरोपी को जैसे ही मौक़ा मिलता, वह बहू से अश्लील हरकत करने लगता था। तंग आकर बहू ने दुष्कर्म की कोशिश करते ससुर का वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

woman registered molestation complain

आरोपी काफी समय से अपनी बहू के पीछे पड़ा हुआ था। इससे तंग आकर पीड़िता अपने घर चली गई, लेकिन कुछ दिनों बाद ही वो फिर से ससुराल आ गई। उसके बाद भी उसके ससुर की ये हरकत बरकरार थी।

होली में वह रंग लगाने के बहाने फिर से उसे परेशान करने लगा था। तंग आकर उसने ससुर की काली करतूत की वीडियो रिकार्डिंग कर ली। वीडियो रिकॉर्डिंग में किचन में खाना बना रही अपनी बहू को ससुर जबरन गले लगाता है।

उसके साथ अश्लील करता है। इस दौरान बहू अपने को छुड़ाने की कोशिश करती रही। वीडियो बनाकर महिला ने पहले अपने मायके वालों को भेजा। वीडियो देखकर माता-पिता व भाई दंग रह गए और जमशेदपुर के लिए निकल गए। सोमवार को टेल्को थाने पहुंचकर वीडियो पुलिस को सौंपी।

Related posts

FIFA U-17 WC: एक नए युग की शुरुआत, भारत बनाम अमेरिका आज

Kamal Tiwari
7 years ago

Beware: If you don’t have a pleasant sleep at night

Shivani Arora
8 years ago

Ranbir, Shahid Kapoor, Dia Mirza and Kartik Aryan at IIFA 2018 Press Conference

Yogita
7 years ago
Exit mobile version