Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

OMG: महिलाओं की शर्ट के बटन बाईं ओर क्यों होते हैं, वजह जान हिला दिमाग

दुनिया में ऐसे बहुत से सवाल हैं, जिनके जवाब आपको जल्द नहीं मिलते हैं. वहीँ अजीब गरीब बातों और वाकयों से भरी इस दुनिया में कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. बता दें कि ऐसी ही एक रोचक बात की सच्चाई आपके होश उड़ा कर रख देगी. अगर आपने महिलाओं के शर्ट के बटन की ओर ध्यान दिया होगा, तो ये बटन आपको हमेशा बाई ओर नजर आएगा, लेकिन पुरुषों के शर्त का बटन महिलाओं के शर्ट का बटन कीई तुलना विपरीत दिशा में होता है. इसके पीछे की वजह जानकार आपने होश ही उड़ जायेंगे.

आइये जानते हैं कि पुरूषों के शर्ट की तुलना में आखिर महिला के शर्ट के बटन उलटा क्यों होते हैं. आपको बता दें कि पुरुषों की शर्ट में बटन हमेशा दाईं ओर होते है, जबकि महिलाओं की शर्ट के बटन हमेशा बाईं ओर लगी होती हैं. इसके पीछे कई एक बड़ी ओर दिलचस्प वजह है.

ये है पहली वजह:

आपको बता दें कि पुरुषों की शर्ट में बटन हमेशा दाईं ओर तथा महिलाओं की शर्ट के बटन हमेशा बाईं ओर लगे होने के पीछे की पहली वजह ये है कि पुरुषों को शर्ट का बटन बंद करने या खोलने के लिए हमेशा बाएं हाथ का सहारा लेना पड़ता है ओर इसलिए उनके शर्ट में बटन दाईं तरफ होते हैं.

Women shirt button

वहीँ महिलाओं में ऐसा नहीं होता है, उनको शर्ट के बटन खोलने के लिए दाएं हाथ का सहारा लेना पड़ता है, इसलिए उनके कपड़े में बटन बाईं तरफ लगे होते हैं.

ये हैं दूसरी वजह:

आपको बता दें की पुरुषों की शर्ट में बटन हमेशा दाईं ओर तथा महिलाओं की शर्ट के बटन हमेशा बाईं ओर लगे होने के पीछे दूसरा वजह ये है कि पहले पुरुष अपने कपड़े खुद पहनते थे.

Women shirt button 1

वहीँ महिलाओं को कपड़े पहनने के लिए किसी कि मदद लेनी पड़ती थी. इसी वजह से महिलाओं के कपड़ों के बटन बाईं ओर लगाए जाते थे, जो आज भी जारी है.

PHOTOS: सरेआम बिना कपड़े बालकनी में खड़ी हुईं हसीना

ये है तीसरी वजह:

आपको बता दें की तीसरा तर्क थोड़ा इतिहास से जुड़ा हुआ है. इतिहासिक तथ्यों के अनुसार महिलाओं के कपड़ों में बटन बाईं ओर लगाने का आदेश नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा दिया गया था.

Women shirt button 4

इसकी वजह ये थी कि नेपोलियन हमेशा अपना एक हाथ शर्ट में डालकर खड़े होते थे, जिसकी वजह से कुछ महिलाओं ने एक बार उनका मजाक उड़ाया था.

इसी बात से नाराज होकर नेपोलियन ने महिलाओं के कपड़ों में बटन बाईं ओर लगाने लिये के आदेश दिया था, जो आज भी जारी है.

ये है चौथी वजह:

आपको बता दें कि पुरुषों की शर्ट में बटन हमेशा दाईं ओर तथा महिलाओं की शर्ट के बटन हमेशा बाईं ओर लगे होने के पीछे चौथी वजह ये है कि शुरु से ही महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में कई विभिन्नताएं रही हैं.

वहीँ समय के साथ साथ चीजें बदल रही हैं और कपड़े समान हो रहे हैं. इसलिए महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में थोड़ा अंतर रखने के लिए ऐसा किया जाता है.

वीडियो: नहाते हुए पूल में हुई स्पॉट, अब मचाई सनसनी

Related posts

Get rid of frizzy hair this winter season

Shivani Arora
7 years ago

OMG: महिला पुलिस की खूबसूरती के आगे सनी लियॉन फेल

Shashank
6 years ago

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम में शामिल हुआ ये भारतीय मूल का युवा खिलाड़ी

Kumar
8 years ago
Exit mobile version