विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में रियो ओलंपिक में रजत विजेता पीवी सिंधु एक बार फिर साइना नेहवाल को पीछे छोड़ दिया है। पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठें स्थान पर हैं जबकि साइना नेहवाल नौवें स्थान पर खिसक गई है।

एक बार फिर साइना से आगे नहीं निकली सिंधु-

  • साइना को मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद अंको का फायदा हुआ था।
  • लेकिन उन्होंने यह फायदा सैयद मोदी बैडमिंटन लीग में नहीं उतरने के फैसले के कारण खो दिया।
  • पीवी सिंधु ने सैयद मोदी बैडमिंटन लीग में महिला एकल का खिताब जीता।
  • इसके साथ ही उन्होंने कई स्थानों की छलांग लगाते हुए साइना नेहवाल को पछाड़ दिया।
  • पीवी सिंधु को रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा मिला है।
  • इस तरह वो रैंकिंग में छठे नंबर पर है।
  • साइना नेहवाल को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है।
  • इस प्रकार साइना नेहवाल रैंकिंग में आठवें से नौंवे स्थान पर खिसक कर आ गई है।
  • इसके अलावा सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियन बने मिश्रित युगले प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को दो स्थान का फायदा मिला।
  • रैंकिंग में अब वे 14वें स्थान पर आ गए है।
  • पुरुष एकल रैंकिंग में एचएस प्रणय एक स्थान के सुधार के साथ 24वें स्थान पर है।
  • पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी एक स्थान नीचे खिसकर 23वें स्थान पर आ गई।
  • महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी छह रैंक गिरकर 29वें स्थान पर आ गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें