2019 में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप (50 ओवर) में पाकिस्तान का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। शुक्रवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को आठवां स्थान प्राप्त किया है।

विश्व कप से वंचित रखा जा सकता है पाकिस्तान को-

  • पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उसे विश्व कप में सीधे प्रदर्शन से वंचित रखा जा सकता है।
  • आईसीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान के इस समय 89 अंक है।
  • पाक टीम बांग्लादेश से दो अंक पीछे और वेस्टइंडीज से दो अंक आगे है।
  • 30 सितंबर 2017 तक आईसीसी एकदिवसीय टीम रैकिंग में शीर्ष सात में रहने वाली टीम विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी।
  • आईसीसी ने कहा, ‘पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में क्वालीफाई करने के लिए अपनी अंक स्थिति में सुधार नहीं कर सका।’
  • आगे आईसीसी ने कहा कि टीम रैकिंग में हालांकि काफी कम बदलाव देखे गए।

तीसरे स्थान पर भारत-

  • भारत के आईसीसी रैंकिग में 112 अंक है।
  • इन अंकों के साथ भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है।
  • पहले स्थान पर 120 अंकों के साथ आस्ट्रेलिया है।
  • 116 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पिता का हुआ निधन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें