भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2017 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा चोटिल होने के कारण इस विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। भारतीय महिला टीम को इससे करारा झटका लगा है।
दो महत्वपूर्ण तेज़ गेंदबाजी को नहीं मिली टीम में जगह-
- क्वालीफायर में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा को टीम में स्थान नहीं दिया गया है।
- चोटिल होने के कारण दोनों को विश्व कप क्वालीफायर का हिस्सा नहीं हैं।
- इस विश्व कप में इन खिलाड़ियों का न शामिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
- झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा के स्थान पर टीम में सोनी यादव और मानसी जोशी को जगह दी गई है।
- इसके अलावा टीम की महत्वपूर्ण बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी इस टूर्नामेंट से दूर रखा गया है।
- मालूम हो कि स्मृति मंधाना आस्ट्रेलिया में हुए बीग बैश लीग में चोटिल हो गई थी।
- स्मृति मंधाना की जगह टीम में मोना मेश्राम को टीम में रखा गया है।
- बता दें कि आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 7 फरवरी 2017 से खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम के सदस्य-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर,मोना मेश्राम, थिरुषकामिनी एमडी, वेद कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, शिखा पांडे, सोनी यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, और दीप्ति शर्मा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Deepti Sharma
#Devika Vaidya
#Ekta Bisht
#harmanpreet kaur
#ICC Women's World Cup Qualifiers
#ICC World Cup Qualifier 2017
#jhulan goswami
#Mansi Joshi
#Mithali Raj
#Mona Meshram
#Poonam Yadav
#Rajeshwari Gayakwad
#Shikha Pandey
#Soni Yadav
#Sukanya Parida
#Sushma Verma
#Thirushkamini M D
#Veda Krishnamurthy
#women world cup Qualifier 2017
#एकता बिष्ट
#कप्तान मिताली राज
#थिरुषकामिनी एमडी
#दीप्ति शर्मा
#देविका वैद्य
#पूनम यादव
#मानसी जोशी
#मिताली राज
#मोना मेश्राम
#राजेश्वरी गायकवाड़
#वेद कृष्णामूर्ति
#शिखा पांडे
#सुषमा वर्मा
#सोनी यादव
#हरमनप्रीत कौर