गीता फोगट के अनुसार उन्होंने अपने बचपन में काफी मेहनत की है और वो उस दौर से दोबारा नहीं गुज़ारना चाहती हैं. बता दें कि गीता फोगट और उनकी बहन पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसके अलावा गीता प्रो कुश्ती लीग के ज़रिये वापसी कर रही हैं.
दबाव में हैं गीता-
- चोट के कारण लंबे समय बाहर रहने के बाद प्रो-कुश्ती लीग के ज़रिए वापसी कर रहीं हैं.
- इसी कारण गीता थोड़ा दबाव में हैं.
- इस बात पर उन्होंने कहा कि यह उस दबाव के सामने कुछ नहीं है जो उन्होंने और उनकी बहनों ने करियर के शुरुआती दिनों में झेला था.
- गीता ने कहा, ‘हमने बचपन में काफी मेहनत की लेकिन अब मै उससे गुज़ारना नहीं चाहती.’
- उन्होंने कहा, ‘कई बार लगता था कि अखाड़े से भाग जाऊं लेकिन उस मेहनत का फल अब मिल रहा है.’
- ये बातें गीता ने उत्तर प्रदेश की टीम यूपी दंगल के नए लोगो और टीम के अनावरण के मौके पर कही.
- उन्होंने बताया, ‘मुझे वापसी का दबाव महसूस हो रहा है लेकिन मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने अभ्यास से कभी मुह नहीं मोड़ा है.’
- दंगल फिल्म को लेकर भी गीता फोगट ने अपने विचार रखे.
- उन्होंने कहा, ‘मैंने 2012 और 2010 में पदक जीते जिसकी पहचान अब मिल रही है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘हमे कुश्ती के लिए नहीं बल्कि हमारे जीवन पर बनी फिल्म के लिए पहचान मिल रही है.’