अपने ऊपर लगे डोपिग के आरोपों से मुक्‍त होने के बाद भारत के पहलवान नरसिंह यादव के अब अच्‍छे दिन आने शुरू हो गये हैं। देश का ये प्रतिभाशाली पहलवान आज नरेंन्‍द्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी से उनकी ये मुलाकात संसद का सत्र खत्‍म होने के हुई है।

अभी कुछ दिन पहले ही नरसिंह को उस वक्‍त बहुत बड़ा सदमा पहुंचा था जब नेशनल एंटी ट्रग्‍स अथॉरिटी (NADA) ने उनके ऊपर नशीली दवाओं के सेवन करने का आरोप लगाया था। अब नाडा ने उन्‍हे उन तमाम आरोपों से मुक्‍त कर दिया है जो उनके ऊपर लगाये गये थे। डोपिंग के आरोपो से मुक्‍त होने के बाद अब नरसिंह यादव के लिए रियों ओलंम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने के सभी दरवाजे खुल गये है।

  • गौरतलब है कि जब नरसिंह यादव के ऊपर ये आरोप लगाया गया था कि वो अपने शरीर को मजबूत करने और अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए नशीली दवाओं का सेवन करतेे है।
  • तभी उन्‍होनें कहा था कि उन्‍हें किसी साजिश के तहत उनको इस तरह के विवादो में घसीटा जा रहा है।
  • अब जब उनके ऊपर लगाये गये सारे आरोप निराधार पाये गये है तो खुद नाडा का कहना है कि नरसिंह यादव के ऊपर लगने वाले आरोपो के पीछे किसी बड़ी साजिश का हाथ हो सकता है।
  • आपको बताते चले कि रियों ओलंम्पिक में नरसिंह यादव के रूप में भारत की तरफ से एक ऐसा पहलवान खेलने वाला है जिस‍के अन्‍दर ताकत के साथ किसी भी पहलवान से लड़ने का हौसला भी है।
  • ऐसे में ये उम्‍मीद लगाई जा सकती है कि रियो ओलंम्पिक में भारत का ये पहलवान बेहद शानदार प्रर्दशन करेगा।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें