भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच नौ फरवरी से हैदाराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम के युवा स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने बताया कि वह रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे।

अश्विन से सीखेंगे गेंदबाजी के गुर-

  • मेहदी हसन मिराज ने कहा कि वह गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे।
  • बांग्लादेश की क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत आ रही है।
  • युवा खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज की कोशिश टेस्ट मैच में आखिरी ग्यारह में अपनी जगह बनाने की है।
  • मिराज ने कहा, ‘अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और मैं उनसे खेल के बारे में कुछ टिप्स लेना चाहूंगा।’
  • उन्होंने अश्विन को करीब से गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जाहिर की।
  • मिराज के अनुसार अश्विन का अनुभव उनके लिए काफी मददगार साबित होगा।
  • भारत में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में बांग्लादेश को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  • उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन अगर हम सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे तो हमें विकेट मिलने की ज्यादा संभावना है।

यह भी पढ़ें: भज्जी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, जालंधर से डाला वोट

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की हार पर स्वैग सहवाग का ज्ञान ‘खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें