यह विश्व हृदय माह चल रहा है| सितम्बर महीने की 29 तारीख को विश्व ह्रदय दिवस के रूप में मनाया जाता है| ऐसे में हम सभी को अपना ह्रदय स्वस्थ बनाने के लिए काम करना चाहिए| समय रहते अगर अपनी आदतों और जीवनशैली में सुधार न किया गया तो दिल, ह्रदय सम्बंधित किसी भी रोग से ग्रसित हो सकता है| ह्रदय रोग में सबसे ज्यादा खतरा हृदयाघात यानि दिल के दौरे का होता है| 90 प्रतिशत लोगों में दिल का दौर का कारण उनकी अनियमित दिनचर्या होती है|
इन बातों से करें परहेज़
- प्रति दिन अनियामिन रूप से धूम्रपान करना|
- पेट का मोटापा बढ़ना
- उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की समस्या
- डायबिटीज की समस्या
- साइकोसोशल फैक्टर
- प्रति दिन अनियमित रूप से शराब का सेवन
- खाने में फल और सब्जियों की कमी
- एक ही जगह देर तक बैठे रहना
अपने और अपने परिवार वालों के दिल को सेहतमंद बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- खाने में हमेशा पौष्टिक एवं सेहतमंद खाघ पदार्थों को प्राथमिकता दें|
- जंक फ़ूड, ऑयली और पैकेट वाले खानों से परहेज़ परहेज़ करें|
- ताज़े फलों और सब्जियों को खाने में करें शामिल|
- शराब एवं धुम्रपान जैसी बुरी आदतों पर अंकुश लगाये और घर में तो बिलकुल भी धुम्रपान न करें|
- देर तक एक ही जगह पर बैठ कर कंप्यूटर पर कार्य न करें
- टीवी प्रोग्राम या विडियो गेम्स में कमी करे तथा शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएं|
डॉक्टर के पास जाकर नियमित रूप से रक्तचाप ,कालेस्ट्राल, वज़न इत्यादी की जांच करते रहें|
अन्य ख़बरों में
188 देशों में से 143वें स्थान पर है भारत की हेल्थ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....