बेंगलुरु में खेले गए टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर मैच के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ युजवेंद्र चहल ने. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर डाले और 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये. लेकिन क्या आपको मालूम है कि युजवेंद्र चहल शतरंज के महारथी भी हैं. क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने वाले युजवेंद्र चहल चेस में भी माहिर है.

चेस में किया है भारत को प्रतिनिधित्व-

  • भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल शतरंज में भी माहिर है.
  • उन्होंने क्रिकेट और चेस दोनों में ही भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
  • मालूम हो कि युजवेंद्र चहल ने अंडर-16 के विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  • उसका नाम विश्व शतरंज संघ की आधिकारिक साइट में सूचीबद्ध है.
  • इतना ही नहीं 2002 में चहल अंडर-12 राष्ट्रीय चेस चैंपियन भी बने थे.
  • वह एकमात्र ऐसे शख्स है जिन्होंने क्रिकेट और चेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
  • बता दें कि चहल क्रिकेट में आजकल छाए हुए हैं.
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: धोनी-रैना के शतक और चहल के सिक्सर ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

यह भी पढ़ें: तैयार की जा रही है टेबल टेनिस लीग की रूपरेखा, जल्द लगेगी खिलाड़ियों की बोली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें