उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने कायम रखी बादशाहत
उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने कायम रक्खी बादशाहत, अप्रैल 2019 में जोड़े सबसे ज़्यादा उपभोक्ता, वोडाफोन–आईडिया को छोड़ सब कंपनियों ने खोये उपभोक्ता : ट्राई लखनऊ: ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने अप्रैल माह (2019) में मार्च की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं I वोडा- आईडिया को छोड़ बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे एयरटेल और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोये हैं I...