उत्तर प्रदेश की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह रविवार को बरेली के दौरे पर जायेंगे, जिस दौरान वो आईएमसी के स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे।

इस्लामियां इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन:

  • राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह रविवार को बरेली के दौरे पर जायेंगे।
  • अजित सिंह यहाँ इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे।
  • कार्यक्रम में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शामिल होंगे।
  • अजित सिंह कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

क्या करेंगे महागठबंधन?:

  • अजित सिंह रविवार को बरेली में आईएमसी के स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे।
  • कार्यक्रम में सामाजिक एकता सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।
  • इस दौरान मौलाना तौकीर रजा खां और अजित सिंह एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।
  • मौलाना तौकीर रजा खां और अजित सिंह के बीच खासी दोस्ती है।
  • वहीँ बरेली समेत रूहेलखंड के मुस्लिम समुदायों में अच्छी पैठ है।
  • आगामी चुनाव के मद्देनजर आईएमसी और राष्ट्रीय लोक दल महागठबंधन कर सकते हैं।
  • गौरतलब है कि, नीतीश कुमार भी कुछ दिनों पहले अजित सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
  • वहीँ सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आईएमसी के बीच भी गठबंधन की बात चल रही है।

सपा-बसपा को लग सकता है झटका:

  • यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईएमसी और रालोद गठबंधन कर सकते हैं।
  • जिससे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों को ही झटका लग सकता है।
  • मुस्लिम वोटबैंक का सबसे अधिक प्रतिशत सपा के पास है, वहीँ बसपा भी इस बार मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।
  • गौरतलब है कि, आईएमसी की बरेली और रूहेलखंड क्षेत्र में मजबूत पकड़ है।
  • जिसके चलते यदि अजित सिंह और मौलाना तौकीर गठबंधन करते हैं, तो मुस्लिम मतदाताओं की ओर देख रहे दलों का नुक्सान होना तय है।

यह भी पढ़ें: एटीएस आईजी ने नोएडा में की प्रेस कांफ्रेंस, नक्सलियों की दी जानकारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें