उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। शुक्रवार 3 फरवरी को गठबंधन के चलते सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आगरा में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे।

निकालेंगे संयुक्त रोड शो:

  • यूपी चुनाव के पहले चरण में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
  • जिसके तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा जिले के दौरे पर जायेंगे।
  • इस दौरान अखिलेश यादव के साथ राहुल गाँधी भी आगरा पहुचेंगे।
  • जहाँ राहुल गाँधी और अखिलेश यादव संयुक्त रूप से रोड शो निकालेंगे।

राज बब्बर गुरुवार को पहुंचेंगे आगरा:

  • यूपी चुनाव के तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी शुक्रवार को संयुक्त रूप से रोड शो निकालेंगे।
  • रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के तहत राज बब्बर गुरुवार को आगरा पहुंचेंगे।

रोड शो का रूट और सुरक्षा:

  • अखिलेश यादव और राहुल गाँधी शुक्रवार को आगरा में रोड शो निकालेंगे।
  • यह रोड शो तकरीबन 12 किलोमीटर लम्बा होगा।
  • रोड शो आगरा के दयालबाग से शुरू होकर छीपी टोला तक जायेगा।
  • इस दौरान रोड शो की सुरक्षा में 5 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल, 3 कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी।
  • इसके साथ ही बिजलीघर के रामलीला मैदान में प्रस्तावित सभा को रद्द कर दिया गया है।

5 फरवरी को कानपुर में करेंगे रोड शो:

  • अखिलेश यादव और राहुल गाँधी 3 फरवरी को आगरा में रोड शो करेंगे।
  • इसके साथ ही 5 फरवरी को अखिलेश और राहुल संयुक्त रूप से कानपुर में रोड शो भी करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें