उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं अब छठे व सातवें चरण के चुनाव बाकी है। सातवें चरण का चुनाव 8 मार्च को होना है। इसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है। शनिवार को इसी क्षेत्र में अखिलेश यादव और राहुल गांधी संयुक्त रोड शो कर पीएम व बीजेपी को चुनौती देंगे।

वाराणसी में अखिलेश-राहुल का रोड शो

  • अखिलेश यादव और राहुल गांधी शनिवार को वाराणसी में संयुक्त रोड शो करेंगे।
  • यह रोड शो लगभग 1 बजे वाराणसी में कचहरी के पास से शुरू होगा।
  • लगभग 5 घंटें चलने वाला यह रोड शो वरूणापुल, नदेसर, चौकाघाट, गोलगड्डा,
  • पीलीकोठी, विशेश्वरगंज मैदागिन से गोदौलिया तक रोड शो जाएगा।
  • इस दौरान दोनों दिग्गज नेता बीच-बीच में वाराणसी की जनता को संबोधित भी करेंगे।
  • वहीं इससे पहले अखिलेश यादव वाराणसी में जनसभाएं भी संबोधित करेंगी।
  • दरअसल अखिलेश 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • वह वाराणसी के साहिबाबाद में 11.45 बजे अपनी पहली जनसभा संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद 12.30 बजे वाराणसी मुनारी में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें